......रिजर्व बैंक ने इस तरह के एसएमएस के प्रति नागरिकों को सतर्क रहते हुए कहा है कि वे ऐसे एसएमएस पर ध्यानन दें और अपनी कोई भी डिटेल्स या इन्टरनेट बैकिंग अकाउंट इन एसएमएस नंबर या ई - मेल पर फॉवर्ड न करें।रिजर्व बैंक की प्रवक्ता सुश्री अल्पना किल्लावाला ने ऐसी अनेक शिकायतों के आने और ऐसे एसएमएस को ' फेक 'बताते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि ऐसे सभी एसएमएस उनके द्वारा नहीं भेजे गए हैं......
Read - Navbharat Times
No comments:
Post a Comment