Tuesday, November 27, 2012

आरबीआई चौक बना संविधान चौक


नागपुर. मनपा प्रशासन द्वारा रिजर्व बैंक चौक को संविधान चौक नाम देने में हो रहे विलंब से नाराज सामाजिक संगठनों ने रविवार की देर रात चौक का नामकरण खुद ही कर डाला। आरबीआई चौक का नामकरण कर उसे संविधान चौक नाम दिया गया। समूह के रूप में जमे लोगों ने देर रात 20 फीट ऊंचा और 55 किलो वजनी लोहे का नामफलक ठीक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष डिवाइडर पर खड़ा कर दिया.........

No comments: